सीतारामपुर,खास बात इंडिया: रेलवे मेन्स युनियन सीतारामपुर शाखा व डिविजनल यूथ कमिटी और डिविजनल महिला समिति के सौजन्य से आज सुबह काॅविड नियमों को ध्यान में रखते हुए रक्त दान महादान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीतारामपुर ब्रांच के 52 लोगो ने 52 युनिट रक्तदान किया। रक्त दान शिविर में मुख्यरूप से आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ डी.ई.ई.(जनरल)अजय कुमार, वरिष्ठ डीएमई (कैरेज एन्ड वैगन) सनी बिस्वजीत,आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के सी.एम.एस मनोरंजन मेहता थे।ईआरएमयू के महासचिव कामरेड अमित घोष, एआईआरएफ वर्किंग कमिटी सदस्य कामरेड सुधीर राय, जोनल यूथ कमिटी सेक्रेटरी कामरेड प्रलाद दत्ता, कामरेड अरुप गांगुली और कामरेड पी के झा /ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी, कामरेड ए मैरी सीमा/सेक्रेटरी/ डिविजनल महिला समिति,कामरेड एस आर दत्ता/आसनसोल डिविजन यूथ कमिटी, कामरेड शशिभूषण सिंह/सेक्रेटरी/सीतारामपुर यूथ कमिटी, कामरेड रविरंजन कुमार/अध्यक्ष/सीतारामपुर यूथ कमिटी,सीतारामपुर ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी कामरेड डी के राय, प्रेसिडेंट कामरेड अब्दुल कलाम व सीतारामपुर ब्रांच के सभी ऑफिस बियरर्स उपस्थित थे । इस रक्तदान महादान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी कामरेड्स को हार्दिक अभिनंदन और लाल सलाम। रक्तदान शिविर को सफल करने में आसनसोल से आये प्रविधर टीम को भी मेन्स यूनियन की ओर से धन्यवाद दिया गया।
