बराकर: श्री श्याम सेवा मंडल (निरसा) के द्वारा शुक्रवार को भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभायात्रा निरसा से कुमारधुबी,चिरकुंडा,बराकर,कुल्टी जीटी रोड होते हुऐ श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुरधाम को गई इस दौरान जीटी रोड किनारे स्थित सेलिब्रेशन हॉल के प्रांगण में श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा बाबा श्याम के रथ एवं निशान यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान निशान यात्रियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम बाबा शाम को पुष्पो का हार अर्पित किया गया तत्पश्चात बाबा श्याम को इटली, सांभर बड़ा एवं मिठाईयों का भोग लगाया गया।सभी निशान यात्रियों के लिए श्याम परिवार के द्वारा इटली, सांभरबड़ा,मीठाईया,फलाहार,चाय, पानी आदि की सेवा दी गई इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य सुभाष शर्मा ने बताया कि श्याम परिवार का निरन्तर 2003 से सेवा कार्यों में महत्त्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है हमारा मुख्य कर्तव्य है कि सदैव बाबा श्याम के निशान यात्रियों की सेवा करना। निशान यात्रियों की सेवा करने से आध्यात्मिक आस्था का संचार होता है। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने श्री श्याम सेवा मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्याम परिवार के शंकर नियोगी,कालू चौधरी, कमल शर्मा,पप्पू सरिया,शंकर शर्मा, सहित संस्था के अनेक सदस्य व श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
Related Articles
आसनसोल:सड़क दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन सहित ड्राइवर हुआ घायल,बाल बाल बचे
Spread the loveआसनसोल:देवघर से आने के क्रम में चंद्रचूर मंदिर के सामने नेशनल हाईवे 2 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमें ड्राइवर को चोटें आई हैं और दूल्हा दुल्हन सहित अन्य परिजन भी हल्के घायल हुए हैं।दुर्घटना में घायल ड्राइवर का नाम शमशेर खान है। दूल्हा शाहिद अली दुल्हन रिफत परवीन तथा रेहाना खातून […]
सरकारी कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते को लेकर कार्य को 2 घंटे तक विराम दिया
Spread the loveआसनसोल:सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को (डीए) बढ़ाने की मांग को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला न्यायालय में आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कोर्ट परिसर में कार्य विराम मनाया गया। इस धरना कार्यक्रम में अदालत के कर्मचारी श्रीकांत माजी, शांतनु विश्वास, मृण्मय आचार्य तथा अमित कांगरा समेत अदालत के सभी […]
आसनसोल:अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने किया वनभोज का आयोजन,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Spread the loveआसनसोल: अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की और से नव वर्ष के अवसर पर रविवार को जामुडिया थाना हेत्रा के निंघा स्थित गुंजन पार्क में वन भोज का आयोजन किया गया।इस मौके पर उपस्थित जामुड़िया के विधायक एवं समाज के संरक्षक हरेराम सिंह ने कहा कि पूरे शिल्पांचल में क्षत्रिय समाज के लोगों की […]