आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:शहर का कालीपहाड़ी इलाका उस वक्त छावनी में तब्दील हो गया जब,सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हुई और लोग बेकाबू हो गए.ज्ञात हो कि दुर्गापुर से आसनसोल की तरफ आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को एक मालवाहक गाड़ी ने टक्कर मार दी,जिससे बाइक चालक प्रबीर बाध्यकर ,उनकी पत्नी शांति बाध्यकर और 13 वर्षीय पुत्र त्रिशान बाध्यकर बुरी तरह घायल हुए और किशोर त्रिशान की मौत हो गई.घायलों को अस्पताल भेजा गया.इधर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.ट्रैफिक पोस्ट में भी तोड़ फोड़ की गई.
