आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने देव भूमि ऋषिकेश में मंत्रोच्चार के बीच देशवासियों के कल्याण और उत्थान के लिए प्रार्थना की और जरूरतमंदों को भोजन कराया.ज्ञात हो कि कृष्णा प्रसाद ने देव भूमि ऋषिकेश पहुंचकर सबसे पहले त्रिवेणी घाट में स्नानादि के बाद विधिवत पूजा अर्चना की.देशवासियों के साथ साथ आसनसोल शिल्पांचल के समस्त लोगों के लिए प्रार्थना की.यहां से 2500 लीटर पवित्र गंगाजल लेकर रवाना हुए,ताकि इस पवित्र जल को अपनी कर्मस्थली आसनसोल में जन जन तक पहुंचाया जा सके.राधा कृष्ण मंदिर,आनंद धाम,तपोवन,लक्ष्मण झूला,ऋषिकेश में भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे सैंकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया.हर की पौड़ी,हरिद्वार में पूजा अर्चना की.ऋषिकेश में संध्या गंगा आरती में हिस्सा लिया तथा यहां भी जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन कराया.भजन संध्या में हिस्सा लेकर प्रभु में लीन हो गए.हरिद्वार में गो माता तथा अन्य बेजुबान जानवरो को फल खिलाकर प्रेम से गले लगाया.इसके बाद कृष्णा प्रसाद पवित्र गंगाजल लेकर तपोभूमि से दून एक्सप्रेस के जरिए रवाना हो चुके हैं.समय समय पर फेसबुक लाइव के माध्यम से वह अपने शुभचिंतकों से जुड़कर अपना संदेश भी देते रहे हैं.
