आसनसोल, जून 12, 2022 :परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक – 1 के साथ आज आसनसोल स्टेशन पर आसनसोल के टिकट जांच कर्मियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।टिकट जांच कर्मियों द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 50 टिकट जांच कर्मियों ने रक्तदान किया। इस भीषण ग्रीष्मकाल में इस शिविर में संग्रह किए गए रक्त से जरूरतमंद बीमार लोगों के उपचार में काफी सहायता मिलेगी। ध टिकट जाँच कर्मियों का यह नेक प्रयास समाज की सेवा में बहुत आगे तक जाएगा।बाद में, रेलवे चाइल्ड लाइन/आसनसोल ने आसनसोल स्टेशन प्लेटफार्म प अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस का पालन करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्व बाल श्रम विरोध दिवस के एक अभियान के साधन के रूप में जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, पश्चिम बर्द्धमान द्वारा समर्थित था।
परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-1, श्री बी.के. त्रिपाठी – अपर मंडल रेल प्रबंधक-2, शांतनु चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य शाखा अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।