आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन सभी थानो की तरफ से जागरुकता रैलीयां निकाली गयी.इस क्रम मे आज हीरापुर थाने की तरफ से भी एक जागरुकता रैली निकाली गई.रैली में हीरापुर थाने के सभी आला अफसर और कर्मी उपस्थित थे.रैली मे शामिल अफसरो ने पुरे बर्नपुर इलाके की परिक्रमा की.
