समाचार

कुल्टी:कुल्टी स्थित श्री गणिनाथ आश्रम राधानगर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Spread the love

कुल्टी:कुल्टी स्थित श्री गणिनाथ आश्रम राधानगर में सीएसआर सेल आइएसपी बर्णपुर समय्यता मठ के सहयोग से और आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) राधानगर के प्रयास से विगत डेढ़ महीने से सिलाई ट्रेनिंग, एमब्रायडरी का प्रशिक्षण चलने के दौरान फेब्रिक पेन्टिंग प्रशिक्षण के लिए शान्तिनिकेतन बोलपुर से श्रीमती नन्दिनी नायक को संस्था द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर और केशरिया अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस बीच समय्यता मठ के अधिकारियों में विश्वजीत मंडल सर और सौमित्र घोषाल को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
सौमित्र घोषाल ने कहा शिक्षिका नन्दिनी नायक विगत चौबीस वर्षो से शान्तिनिकेतन में हस्तकला के हर गुर को सिखाती आई है और उन्हें विश्व स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर दो सौ से ज्यादा सम्मान मिल चुका है।आप सभी बडे़ भाग्यशाली है जो उन्हें शिक्षिका के रुपमें मिली है आप सभी मन लगाकर उन्हें द्वारा सिखाया गया प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।
विदित हो की सेल द्वारा 30 महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाने का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है।जिसमें सुश्री पियाली मुखर्जी सिलाई का प्रशिक्षण दे रही है।इससे पहले मशरूम ट्रेनिंग भी महिलाओं को दिया गया था।इस मौके पर अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, सचिव सुखदेव गुप्ता, पिन्टु प्रियदर्शी, आशीष साव, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय और महिला कमिटी प्रमुख सुश्री रीना साव उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
निर्मल गुप्ता ने कहा सेल द्वारा महिलाओं के लिए और भी योजनाएं लाई जाएगी।जिसका लाभ महिलाओं को मिलेगा।रीना साव ने कहा 17 जनवरी को संस्था द्वारा शिलान्यास दिवस मनाया जाएगा।
उसके बाद प्रशिक्षण शिविर पुण: लगाया जाएगा।
अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता और सचिव सुखदेव गुप्ता ने सुन्दर कार्यक्रम के लिए सेल के अधिकारियों, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता और रीना साव को धन्यवाद ज्ञापीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *