समाचार

गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों ने की मंत्री मलय घटक से मुलाकात

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल के गोविन्द नगर इलाके मे एक कमिउनिटि हाल बनाने और गोविन्द नगर इलाके के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग लेकर गोविन्द नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मंत्री मलय घटक से मुलाकात की.कमिटि के सदस्यो का कहना है कि यहां एक कमिउनिटि हाल बनने से बाहर से आए लोगों को रहने मे सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि मलय घटक ने उनकी बातो को गौर से सुना और उनकी मांगो पर विचार करने का आश्वासन दीयाा.