आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर आज शिल्पांचल मे रक्त की कमी को दुर करने के लिए आसनसोल दक्षिण टाउन महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां अभिजित घटक, अशोक रुद्रा व्ही शिवदासन उर्फ दासु लखन ठाकुर सहित तमाम कद्दावर टी एम सी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.शिविर से 50 युनिट रक्त संग्रह कीया गया .
