कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आज कुल्टी विधानसभा के विधायक कार्यालय में आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जरूरी बैठक की गई | इस बैठक में कुल्टी विधानसभा की 28 वार्डों में से ज्यादा सीटों पर जीतने की चर्चा की गई | बैठक का मुख्य उद्देश्य था के आसनसोल नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीत हासिल की जाए और यह भी सुनिश्चित किया कि इस चुनाव में क्या क्या प्रक्रिया करनी है इस बैठक की अध्यक्षता कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला जिला कन्वेनर शिवराम वर्मन, जिला सचिव केशव पोद्दार, सभापति सिंह, तथा कुल्टी विधानसभा के चारो मंडल के पदधिकारी गण मौजूद थे|
