प्रादेशिक

जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की विभाग से प्राप्त आवंटन के अनुसार 47 लाभुकों के बीच कुल 32 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान एवं 17 पेंशनधारियों को माह नवम्बर तक का देय पेंशन का भुगतान कर दिया गया है।वर्तमान वर्ष के माह अक्टूबर से नवंबर तक माननीय न्यायालय में लंबित वादों समीक्षा क्रम में निष्पादित वादों की संख्या 03 पाई गई है।बैठक में उपस्थित विशेष लोक अभियोजक को लंबित वादों के निष्पादन में और तेज़ी लाने हेतु निदेशित किया गया है।अनुमंडल स्तर पर त्रैमाशिक सतर्कता एवम अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजन का प्रावधान है।तदनुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारियो को उक्त वर्णित निदेश के अनिवार्य अनुपालन हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।समीक्षा क्रम में अवगत कराया गया कि अत्याचार अनुदान मद में पी०एफ०एम०एस० में मो०62,00000/-(बासठ लाख रुपये) का आवंटन उपलब्ध कराया गया है।प्राप्त आवंटन के आलोक में भुगतान हेतु लंबित लाभुकों को पी०एफ०एम०एस० में मैपिंग किया जा रहा है,तदनुपरांत भुगतान हेतु आवश्यक कारवाई की जायेगी।बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यो ने सुझावों/समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।संबंधित पदाधिकारियो को समस्याओं के अविलंब यथोचित समाधान हेतु निदेशित किया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (नगर),अपर समाहर्ता,जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *