कुल्टी,खास बात इंडिया:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग और कुल्टी थाना व नियामतपुर चौकी की पुलिस के संयुक्त अभियान में छत्तीबी उर्फ (शोवर) के घर से एक महिला व उसके पति को साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियमतपुर चौकी के लाचीपुर के चभका से गुरुवार की रात को आसनसोल को न्यायालय भेजा गया।
