बिहार / जमुई / झाझा,शक्ति प्रसाद शर्मा:जिले के तेज तर्रार समाजसेवी गरीबो के मसीहा डॉ एम एस परवाज़ से एक बार फिर सृस्टाचार मुलाकात के दौरान खास बातचीत हुई जिसमें जिला नही बल्कि बिहार के हर एक ऐसी समस्या में डुवी हुई है जो सरकार जरा भी चु तक नही करते क्या हुई है अबतक बिहार के इस पावन भूमि पर नही कोई यूवा को रोजगार मिली नही कोई बिहार के किसी भी जिला या प्रखंड में कोई रोजगार उपलब्धि कि फैक्ट्री लगाया गया है आखिर कर ये सब सिलसिला कब तक चलता रहेगा जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं उन्हें इस बात की चिंता होनी चाहिए क्योंकि पिछले कोरोना काल से युवा,बृद्ध,महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
