प्रादेशिक

इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:शनिवार को नालसा के द्वारा इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए अतुल वीर सिंह , सचिव सह अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर ने कहा की इसमें कई विषयों को लेकर कई केस का निपटारा ।चाहे वह आपसी विवाद हो, फौजदारी हो, बिजली की समस्या हो, बैंक की समस्या हो, पारिवारिक विवाद के समस्या हो या फिर जमीन जगह की समस्या हो ,सारे समस्याओं का समाधान अच्छे तरीके से बिना किसी ज्यादा परेशानी के इसे सुलझाया गया । इससे पहले किसी ऐसे पदाधिकारी के कार्यकाल में लघु प्रक्रिया से निपटारा किया गया था।आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भागलपुर में 15 डेस्क बनाए गए थे, साथ ही साथ कहलगांव और नवगछिया में भी इसका बेंच लगाया गया था । इस कार्य के लिए पदाधिकारी व कर्मचारी लगे हुए थे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय भागलपुर के परिसर में किया गया।उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर व्यवहार न्यायालय भागलपुर के परिसर में किया गया, इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई पदाधिकारी अधिवक्ता चिकित्सक व कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *