बड़ी खबर

अनुब्रत मंडल का फैसला कोर्ट करेगा, सभी अपने काम से मतलब रखें,ज्यादा ड्रामा करने की जरूरत नहीं- मुनीर बेग

Spread the love

Asansol,Khaas Baat India:अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को लेकर सीनियर वकील सह तृणमूल नेता मुनीर बेग ने कहा कि अनुब्रत मंडल के खिलाफ जो मवेशी तस्करी का आरोप है वह कोर्ट में चल रहा है, वह दोषी है या नहीं उसका फैसला कोर्ट करेगा, इसलिए सभी लोग अपने काम से मतलब रखें। बेवजह किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि इन तथ्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी तथा सीपीएम पार्टी के लोगों ने खुशिया मनाते हुए बीच रास्ते में ढाक भी बजाया था, इसके अलावा उन्होंने लोगों में मुकुलदाना भी बांटा था, जो कि बिल्कुल गलत है। मुनीर बेग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा पार्टी है जो आजादी के पहले भी अंग्रेजों की दलाली किया करते थे, इसके अलावा वे भारत के संविधान को भी नहीं मानते हैं। अगर उनके लोग भारत के संविधान मानते तो कोर्ट के भीतर ही कोर्ट परिसर में अनुब्रत मंडल जैसे व्यक्ति को जूता उठाकर उन्हें नहीं दिखाते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही सबसे निकम्मी तरह की पार्टी हैं। उन्होंने कभी भी देश में हर घर में झंडा नहीं फहराने को बोला था लेकिन आज वे कहते हैं कि घर-घर में झंडा फहराओ। इस पार्टी ने काफी ब्लेक मनी को इधर से उधर किया है, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। आज तेल का दाम काफी बढ़ गया है, पेट्रोल व डीजल का भी दाम आसमान छू रहा है, यह सब हमलोग का बदनसीबी है जो ऐसा प्रधान मंत्री हमलोगों को देखने को मिला है। आज जिस तरह प्रधानमंत्री अपने पावर में है तो सीबीआई, इडी आदि लोगों को किसी के खिलाफ मैदान में उतार रहे हैं, लेकिन जब उनकी बारी आएगी तो उन्हें कौन बचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *