समाचार

वंचित वर्ग के प्रति दयाभाव रखना सबका कर्तव्य: डीआरएम परमानंद शर्मा

Spread the love

आसनसोल:  ‘ समाज के वंचित वर्ग के प्रति दयाभाव रखते हुए उनकी मदद करना सभी नागरिकों का कर्तव्य होना चाहिए।जो सामाजिक संस्थाएं ऐसे वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही हैं,उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। ‘ ये कहना है आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा का। सामाजिक संस्था बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा स्टेशन रोड स्थित आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालसबके य के प्रांगण में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में वह संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रबर्ती तथा  समाज सेवी पवन गुटगुटिया ने भी अपनी बातें रखीं।संस्था के संस्थापक सज्जन जालुका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। लगभग 300 गरीबों में दिवाली को देखते हुए वस्त्र वितरित किए गए।इस आयोजन में नितेश जालूका, जीतू सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।