आसनसोल:कुल्टी थाना अंतर्गत आजाद नगर इलाके के एक नाबालिक लड़के से अप्राकृतिक यौन शोषण करने से जुड़े मामले में तकरीबन चार साल से आरोपी रहे मोहम्मद दानिश नामक एक आरोपी को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उसे बाइज्जत बरी कर दिया। इस मामले में अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह ने अपनी वकालत की। वहीं लगभग चार साल पहले आरोपी पर आरोप लगाया गया था कि वह एक नाबालिग लड़के का अप्राकृतिक यौन शोषण किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कुल्टी थाना में अप्राकृतिक यौन शोषण करने के तहत मामला भी दर्ज कराया गया था। हालांकि इतने दिन बीतने के बाद बीते बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपी को बाइज्जत बरी कर दिया। वहीं आरोपी की बाइज्जत बरी की खबर सुनकर आरोपी पक्ष के लोगों ने अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह का शुक्रिया अदा किया।
Related Articles
ईद उल मिलादुन्नबी को लेकर रानीगंज में की गई महत्वपूर्ण बैठक
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में नबी दिवस को लेकर पीस मीटिंग की गई .इस मौके पर चार कमिटिओं के प्रतिनिधि और रानीगंज शहर के तमाम इमाम मौजूद थे . रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल ने सभी को सम्मानित किया और आने वाले त्योहार को […]
उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन का हुआ सम्मान,संस्था के सदस्य नौशाद अंसारी रहे मौजूद
Spread the loveआसनसोल: उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन के सदस्य नौशाद अंसारी शिल्पांचल के जाने माने समाजसेवी है, संस्था के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाते हुए अपनी सेवा दे रहें है, बता दें की नौशाद अपने सेवा में रक्त की समस्या से परेशान लोगों का हर संभव मदद करते हैं।नौशाद खुद अपना A पॉजिटिव […]
आसनसोल के वार्ड संख्या 41 में तृणमूल पार्टी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:वार्ड संख्या 41 में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन पार्टी नेता रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने फीता काटकर किया.इस मौके पर शाहिद परवेज,रबीउल इस्लाम,शंभू गुप्ता,सुदीप्तो आदि उपस्थित थे. 00 Post Views: 973