आसनसोल:कुल्टी थाना अंतर्गत आजाद नगर इलाके के एक नाबालिक लड़के से अप्राकृतिक यौन शोषण करने से जुड़े मामले में तकरीबन चार साल से आरोपी रहे मोहम्मद दानिश नामक एक आरोपी को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उसे बाइज्जत बरी कर दिया। इस मामले में अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह ने अपनी वकालत की। वहीं लगभग चार साल पहले आरोपी पर आरोप लगाया गया था कि वह एक नाबालिग लड़के का अप्राकृतिक यौन शोषण किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कुल्टी थाना में अप्राकृतिक यौन शोषण करने के तहत मामला भी दर्ज कराया गया था। हालांकि इतने दिन बीतने के बाद बीते बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपी को बाइज्जत बरी कर दिया। वहीं आरोपी की बाइज्जत बरी की खबर सुनकर आरोपी पक्ष के लोगों ने अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह का शुक्रिया अदा किया।
Related Articles
ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा दिल्ली का डोसा फैक्ट्री
Spread the loveनई दिल्ली:डोसा फैक्टरी के कनॉट प्लेस ब्रांच के3 साल के सफलता पूर्वक होने पर डी एस डोसा फैक्टरी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय भारद्वाज जी द्वारा ने पूरी टीम के साथ इस पल का भव्य आयोजन कर जश्न बनाया । बता दे डोसा फैक्टरी को कई राष्टीय सम्मान के साथ विदेशी सम्मान भी मिल […]
भाकपा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उठाई आवाज
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:भाकपा की तरफ से आज आसनसोल के बी एन आर मोड़ पर रवीन्द्र भवन के सामने पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कीया गया. साथ ही बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ को भाजपा के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनको वापस बुलाने की मांग की . […]
रानीगंज में गंधर्व कला संगम ने दो सौ बच्चों में बांटे किड्स पैकेट
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज के शिशु बागान इलाके में गंधर्व कला संगम की ओर से स्वाधीनता दिवस मनाया गया और दो सौ बच्चों को किड्स पैकेट दिए गए.संस्था की चेयरमैन साश्वती चटर्जी सहित इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे. 00 Post Views: 1,317
снятие ломки наркозависимого http://www.snyatie-lomki-narkolog11.ru/ .
ростов вывод из запоя ростов вывод из запоя .
капельницу от запоя капельницу от запоя .