समाचार

राजनीति:आसनसोल नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा, सीपीएम के सैंकड़ों समर्थकों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल के नगरपालिका चुनावों से पहले जिले में भाजपा, सीपीएम के लगभग 500 कार्यकर्ता के संग नेताओं ने मंगलवार तृणमूल पार्टी जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय के हाथो तृणमूल कांग्रेस के झण्डा थाम पार्टी में शामिल हो गए। तृणमूल पार्टी में शामिल होने वालो में भाजपा जिला सचिव सोमनाथ चटर्जी, जिला पर्यवेक्षक रोजी चक्रवर्ती, आसनसोल दक्षिण विधान सभा किसान मोर्चा सभापति ओम प्रकाश शर्मा, दक्षिण विधानसभा सह-अध्यक्ष मधु टैगोर, दक्षिण विधानसभा के भाजपा ओबीसी के पूर्व उपाअध्यक्ष अशोक साव, सीपीएम पार्टी सदस्य तेज नारायण सिंह सहित 500 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान जिले के तृणमूल कांग्रेस के संयोजक शिवदासन दासू एंव तृणमूल नेता प्रबोध रॉय सहित अन्य मौजूद रहे।तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य में चल रहे विकास की गति से प्रभावित हो कर आज करीब 500 सीपीएम एंव भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुये। उन सभी का पार्टी में स्वागत है।वही इस संदर्भ में तृणमूल में शामिल हुये भाजपा कार्यकर्ता आनंद बाबू ने कहा कि भाजपा का मतलब सांप्रदायिक राजनीति है, इसके विपरीत ममता बनर्जी सिर्फ बिकास की राजनीति करती है, उन्होंने लखी भण्डार योजनाओं से जो लाभ दिया है वो कोई सरकार करने के लिये सोचेगी। इसलिए हमने विकास की राजनीति का साथ देने के लिए तृणमूल का दामन थाम लिया है.माकपा कार्यकर्ता सुब्रत रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से विकास कर रही हैं, वह असली विकास है, यह देखते हुए कि जनता के लिए क्या किया जा रहा है। इससे प्रभावित हो कर आज हमलोगों ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *