दिल्ली:दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एस एस एस स्टूडियो में सिंगर हुमा खान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ईद मिलन स्पेशल करोके शो का आयोजन किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटीज के साथ समाज के विभिन्न वर्गो के खास लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया । कई गायकों ने अपने गानों से लोगो का दिल जीता। केशव इवेंट के प्रमुख लोकेश वर्मा भी इस आयोजन में स्पेशल अतिथि के रूप में आए । हुमा खान ने उनका स्वागत किया। लोकेश वर्मा ने हुमा द्वारा आयोजित सभी समाज के लोगो को इस आयोजन में शमिल करने के हुमा खान के इस शानदार आयोजन की बहुत तारीफ की ।हुमा ने मीडिया को बताया की वो इस से पहले भी इस तरह के आयोजन करती आ रही हैं। इस आयोजन से समाज के सभी धर्मो के लोगो को एक मंच पर बुलाया जाता हैं एवम उनका सम्मान किया जाता है जिसका समाज ने एक खूबसूरत संदेश जाता हैं । हुमा में कार्यक्रम में आए अपने सभी मित्रों एवम अतिथियों का विशेष आभार प्रकट किया और कहा की वो आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेंगी ताकि हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे । हुमा के इस शानदार आयोजन का सभी लोगो ने तारीफ की और उनको बधाई दी । लोकेश वर्मा ने हुमा खान को ईद की बधाई दी ।
Related Articles
निष्क्रिय हालत में पड़ा है मार्शल पंप,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Spread the love आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के कुल्टी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 18,19 में हेवी सब मार्सल पंप 6 महीने चलने के बाद से ही निष्क्रिय हालत में पड़े रहने को लेकर आसनसोल DM कार्यालय स्थित ए.डी.डी.ए. अध्यक्ष को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान […]
सत्यनारायण फ्री प्राइमरी स्कूल मे छात्र छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण
Spread the loveबराकर,खास बात इंडिया:सत्यनारायण फ्री प्राइमरी स्कूल मे छात्र छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।इस संबंध मे शिक्षिका पिंकी प्रसाद ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 68 स्थित सत्यनारायण फ्री प्राइमरी स्कूल मे स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती राधा सिंह की उपस्थिति मे शिशु तथा कक्षा एक के 39 छात्र […]
आसनसोल की महिलाओं को समृद्धि योजना के तहत मिला लोन
Spread the love आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने आज आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की महिलायो के लिए राज्य सरकार की समृद्धि योजना के तहत बीस हजार रुपये का लोन दीया.आज आसनसोल नगर निगम कार्यालय मे हुये एक कार्यक्रम के दौरान 112 महिलायो को लोन की राशि प्रदान […]