समाचार

 हुमा खान का ईद मिलन स्पेशल शो का सफल आयोजन

Spread the love

दिल्ली:दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एस एस एस स्टूडियो में सिंगर हुमा खान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ईद मिलन स्पेशल करोके शो का आयोजन किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटीज के साथ समाज के विभिन्न वर्गो के खास लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया । कई गायकों ने अपने गानों से लोगो का दिल जीता। केशव इवेंट के प्रमुख लोकेश वर्मा भी इस आयोजन में स्पेशल अतिथि के रूप में आए । हुमा खान ने उनका स्वागत किया। लोकेश वर्मा ने हुमा द्वारा आयोजित सभी समाज के लोगो को इस आयोजन में शमिल करने के हुमा खान के इस शानदार आयोजन की बहुत तारीफ की ।हुमा ने मीडिया को बताया की वो इस से पहले भी इस तरह के आयोजन करती आ रही हैं। इस आयोजन से समाज के सभी धर्मो के लोगो को एक मंच पर बुलाया जाता हैं एवम उनका सम्मान किया जाता है जिसका समाज ने एक खूबसूरत संदेश जाता हैं । हुमा में कार्यक्रम में आए अपने सभी मित्रों एवम अतिथियों का विशेष आभार प्रकट किया और कहा की वो आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेंगी ताकि हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे । हुमा के इस शानदार आयोजन का सभी लोगो ने तारीफ की और उनको बधाई दी । लोकेश वर्मा ने हुमा खान को ईद की बधाई दी ।