दिल्ली:दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एस एस एस स्टूडियो में सिंगर हुमा खान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ईद मिलन स्पेशल करोके शो का आयोजन किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटीज के साथ समाज के विभिन्न वर्गो के खास लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया । कई गायकों ने अपने गानों से लोगो का दिल जीता। केशव इवेंट के प्रमुख लोकेश वर्मा भी इस आयोजन में स्पेशल अतिथि के रूप में आए । हुमा खान ने उनका स्वागत किया। लोकेश वर्मा ने हुमा द्वारा आयोजित सभी समाज के लोगो को इस आयोजन में शमिल करने के हुमा खान के इस शानदार आयोजन की बहुत तारीफ की ।हुमा ने मीडिया को बताया की वो इस से पहले भी इस तरह के आयोजन करती आ रही हैं। इस आयोजन से समाज के सभी धर्मो के लोगो को एक मंच पर बुलाया जाता हैं एवम उनका सम्मान किया जाता है जिसका समाज ने एक खूबसूरत संदेश जाता हैं । हुमा में कार्यक्रम में आए अपने सभी मित्रों एवम अतिथियों का विशेष आभार प्रकट किया और कहा की वो आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेंगी ताकि हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे । हुमा के इस शानदार आयोजन का सभी लोगो ने तारीफ की और उनको बधाई दी । लोकेश वर्मा ने हुमा खान को ईद की बधाई दी ।
Related Articles
झारखंड:अब युवाओं को मिलेगा रोजगार, बेरोजगारी में आएगी कमी
Spread the loveयुवाओं को मिलेगी रोजगार,घटेगी बेरोजगारी जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया: उपाध्याय ग्रामीण कोसल योजना के सौजन्य में शनिवार को नाला प्रखंड परिसर में अवस्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में जे आर पी बबली यादव के द्वारा मोविलाइज किए गए युवकों युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया.बताते चले कि डी डी यू जी के वाई के तहत बेरोजगार युवक […]
पांडबेश्वर: बर्नवाल समाज की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
Spread the loveपांडबेश्वर,खास बात इंडिया: चुचुड़िया मोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में बरनवाल समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में हरिपुर, प्योर जामबाद,नॉर्थ जामद,बहुला आदि क्षेत्रों से समाज के लोग पहुंचे।यह बैठक राम चंद्र बरनवाल की अध्यक्षता में हुई।सभी बरनवाल साथियों को एक मंच पर आने का अनुरोध किया गया।चंदन बरनवाल,पंकज बरनवाल,रंजित बरनवाल,ललित बरनवाल आदि की […]
समस्त यूनियन एकजुट होकर चिरेका महाप्रबंधक को देगा लिखित मेमोरेंडम
Spread the love( पारो शैवलिनी की रिपोर्ट ) चित्तरंजन:आज शुक्रवार को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के समस्त यूनियन एवं एसोसिएशन एकजुट होकर चिरेका महाप्रबंधक को विभिन्न मुद्दों पर लिखित रूप में मेमोरेंडम सौंपेंगे।उक्त जानकारी चिरेका रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कृशानू भट्टाचार्य ने दिया। बताया चिरेका से संबंधित विभिन्न मुद्दों समेत खासकर सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के […]