प्रादेशिक

तृणमूल कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल आसनसोल के भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को कर्मी सभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उनके दिल्ली दौरे को लेकर एक बयान देते हुए यह कहा है के तृणमूल डस्टबिन और बृद्धा वास व रिजेक्टेड पार्टी हो गई है ।टीएमसी पुर्नवास देने का एक जगह बन चुका है। साथ ही उन्होंने कल यानी के बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करने की खबर पर चुटकी लेते हुए यह कहावत कहा के वक्त कहे बांका तो गधे को कहे काका हंडिया नही बैठ रही है। खाने को कुछ नही वेतन देने को कुछ नही डीए नही इस लिए प्रधानमंत्री का पांव पकड़ना होगा कोई उपाय नही।