आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल आसनसोल के भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को कर्मी सभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उनके दिल्ली दौरे को लेकर एक बयान देते हुए यह कहा है के तृणमूल डस्टबिन और बृद्धा वास व रिजेक्टेड पार्टी हो गई है ।टीएमसी पुर्नवास देने का एक जगह बन चुका है। साथ ही उन्होंने कल यानी के बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करने की खबर पर चुटकी लेते हुए यह कहावत कहा के वक्त कहे बांका तो गधे को कहे काका हंडिया नही बैठ रही है। खाने को कुछ नही वेतन देने को कुछ नही डीए नही इस लिए प्रधानमंत्री का पांव पकड़ना होगा कोई उपाय नही।
Related Articles
झारखंड:धोबना में मोरबासा आजीविका महिला संकुल संगठन का किया गया उद्घाटन
Spread the loveनाला,ख़ास बात इंडिया:: प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई (जेएसएलपीएस) ओर से घोबना में मोरवासा आजीविका महिला संकुल संगठन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मालूम हो कि मोरवासा अजिविका महिला संकूल संघटन का उद्घाटन जे एस एल पी एस के ब्लॉक प्रबंधक गणेश महतो, झारखंड मुक्ति मोचा के प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य मोरबासा […]
दिवंगत माकपा नेता को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि,सामयिक विषय पर हुई चर्चा
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल जिला पुस्तकालय के संहति मंच पर दिवंगत वामपंथी नेता निरुपम सेन स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सीपीएम नेता सूर्यकांत मिश्रा मौजूद थे। साथ ही डीवाईएफआई नेता मीनाक्षी मुखर्जी, सीपीएम नेता आवास रॉय चौधरी और अन्य नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम की शुरुआत में, […]
विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन
Spread the loveनिरसा,ख़ास बात इंडिया:मलय गोप की रिपोर्ट:एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर मुंहजुठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया काकुली मुखर्जी ने बच्चे को खीर खिलाया गया। उसके सभी माताओं व युवतियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में सभी को बताया […]