आसनसोल:आसनसोल के बराबनी विधानसभा मे भाजपा कर्मी सभा में आपस में उलझें भाजपाई l खबरों के अनुसार गुरुवार यहां कर्मी सभा की गई l देखते ही देखते कर्मी सभा रणक्षेत्र मे तब्दील हो गई l सभा मे उपस्थित कार्यकर्त्ता आपस मे भीड़ गए बताया जा रहा है की यह सभा आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया व पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व मे इलाके की वोट बैंक निश्चित करने के लिए आयोजित किया गया था l इसी बिच सभा मे मौजूद पार्टी के दो गुट अपनी -अपनी दलिलों व अपना ब्रचस्व दिखाने के चक्कर मे आपस मे भीड़ गए और दोनों गुटों के तरफ से लात घुसे धक्का मुक्की के साथ -साथ टेबल और कुर्सियां भी फेंका -फ़ेंकी किया गया lइस दौरान न्यूज कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ भी धक्का -मुक्की और मारपीट की गई सभा मे यह सारा बवाल भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया व पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के सामने हुआ l सभा मे चल रहे हंगामे को देख भाजपा उम्मीदवार को सभा छोड़ अलग रूम मे बैठाया गया और झमेला सांत करवाने के बाद दोबारा सभा को शुरू किया गया l इस बिषय में ज़ब प्रत्याशी अहलुवालिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कोई लड़ाई नहीं है ये लोगों में उत्साह ज्यादा हो गया है l जितने सीट है उससे ज्यादा लोग आये है इसलिए थोड़ी अराजकता हो गई l फिर उन्होंने पत्रकार के साथ धक्का मुक्की को लेकर कहा आप चौथे स्तम्भ हो में भाजपा कि तरफ से छमा चाहता हु l उधर तृणमूल नेता सह आसनसोल मेयर वा बाराबनी के बिधायक ने कहा ये लोग ऐसे ही है l जामुड़िया में एक बी जे पी कर्मी के घर में बम बाँधने के वक़्त ब्लास्ट हुआ यँहा ये लोग मर पिट कर रहें, ये लोग ऐसे ही अराजकता फैला कर सत्ता दखल करना चाह रहें जो होगा नहीं l
Related Articles
दुर्गापुर में दुर्गा पूजा कमिटीयों के साथ हुई पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक
Spread the love दुर्गापुर:एडीपीसी के दुर्गापुर पूर्व मंडल की सभी दुर्गा पूजा समितियों (536) और हितधारकों के साथ समन्वय बैठक आज सृजनी हॉल में आयोजित की गई। सीपी एडीपीसी द्वारा पूजा समितियों को वितरित किए गए डब्ल्यूबी सरकार के चेक भी। साथ ही पूजा पंडालों के आयोजन में बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियों पर भी पूजा […]
आसनसोल:धर्मपल्ली में जगधात्री पूजा की धूम,आनंद आश्रम की तर्ज पर बना पूजा पंडाल
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल के धर्मपल्ली मैदान में जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया है।पिछले 15 वर्षों से यहां पूजा की जा रही है।इस बार 16 वां वर्ष है।स्थानीय लोगों में इस पूजा की लेकर काफी उत्साह है।आयोजकों ने बताया कि इस बार भी हर रोज लोगों को भोग खिलाया जा रहा है।नवमी के […]
बराकर चैंबर द्वारा एसीपी (ट्रेफिक) को सम्मानित कर अनेक समस्याओं से अवगत कराया
Spread the loveबराकर: रविवार की देर शाम बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में चैंबर के द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (ट्रेफिक) इप्सिता दत्ता का स्वागत कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाला ने बराकर में ट्रेफिक से जुड़े अनेक समस्याओं से अवगत कराया।एसीपी […]