समाचार

गोमिया: जिला परिषद के प्रबल दावेदार के संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट:पलिहारी गुरूडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय के समीप  विशाल जनसभा हुई.मुख्य रूप से मंच पर रविन्द्र प्रसाद, पंकज पांडेय, जगदीश स्वर्णकार,गदौरी राम मौजूद थे.मंच का संचालन बद्री पासवान ने किया एवं समापन की घोषणा जगदीश स्वर्णकार ने किया.विशाल जनसमूह को डॉ सुरेंद्र राज ने संबोधित करते हुए कहा अपने जीवन काल में अनेकों आंदोलन में हिस्सा लिया उनमें से झारखंड राज्य अलग करने की बात हो या फिर स्थानीय समस्याओं को लेकर, आईईएल कंपनी के विरुद्ध 6 माह तक आंदोलन भी चलाया इस आंदोलन में जेल भी जाना पड़ा, ललपनिया प्रोजेक्ट को में रोजगार एवं विस्थापन के मुद्दे को लेकर भी जबरदस्त आंदोलन प्रदर्शन हुआ और इस आंदोलन में भी जेल की यातना झेलनी पड़ी.आगे कहा की प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर समाज सेवा और संघर्ष के रास्ता एक इख्तियार किया कोरोना काल में जहां लोग घर से निकलने में डरते थे उस वक्त जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद की और कई दिनों तक भोजनालय भी चलाया.क्षेत्र में जनता की मांग पर आज वह जिला परिषद भाग 2 में प्रत्याशी के रूप में घोषणा करते हुए कहा की समाज एवं जनता से हमेशा जुड़े रहे हैं और जनता की सेवा के लिए ही आज वह चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.मौके पर सोना राम बेसरा,केदार स्वर्णकार, राजेंद्र रजक,अरूण यादव, प्रभु स्वर्णकार, प्रदीप रवानी, रविन्द्र प्रसाद, रामजी प्रसाद, दुलाल प्रसाद, रोहित यादव, आदित्य पाण्डेय, राजेश जायसवाल, विनोद अग्रवाल, जनार्दन जयसवाल, रंजीत जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *