मुगमा,ख़ास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट:डीसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा मंगलवार की दोपहर ईसीएल आफिसर क्लब प्रांगण में 55 विधवाओं के बीच सूखा खाद्य सामग्री सहित जरूरत के समान वितरण किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए गरीब व असहाय महिलाओं के वितरण किया गया। सारे समाग्री को टेबुल पर सजा दिया गया था। जिसे बारी बारी कर लाभुकों ने थैले में अनाज लिया। मौके पर उपस्थित अर्चना सिंह ने बताई की डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल के अध्यक्षा पूनम मिश्रा के निर्देश पर कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए विधवाओं को सूखा खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, मसाला, मास्क, थैला, साबुन के साथ-साथ मच्छरदानी व छाता वितरण किया गया है। ताकि सोते समय मच्छरों से बचा जा सके.इस दौरान मुगमा शाखा की डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल के अर्चना सिंह, आशा राय, रूमा राय, नीलम राणा, राखी श्रीवास्तव ,कमला भास्कर, बुलबुल, इंदू सिंह, सुगम भूषण शामिल थे.
