राष्ट्रीय

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की पेशी की तारीख में बदलाव

Spread the love

नई दिल्ली:लोकसभा की आचार समिति ने ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ से जुड़े आरोपों के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को दी गई पेश होने की तारीख में बदलाव किया है। अब उन्हें 31 अक्तूबर की जगह 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। समिति ने कहा है कि इसके बाद तारीख और आगे बढ़ाने के उनके किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने समिति को बताया कि वह 31 अक्तूबर को पूर्व व्यस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं हो सकतीं। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, मैं पांच नवंबर के बाद आपके द्वारा चुनी गई किसी भी तारीख पर समिति के सामने उपस्थित हो सकती हूं।”
मोइत्रा ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट करते हुए कहा, वह समिति के सामने उपस्थित होने और निंदनीय आरोपों के खिलाफ अपना बचाव पेश करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन दुर्गा पूजा समारोह के कारण 4 नवंबर तक व्यस्त हैं।