रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे आए उछाल के खिलाफ इनदिनो पुरे बंगाल मे राजनीतिक दल आंदोलनरत है.इसी क्रम में आज रानीगंज के राजबारी मोड़ में माकपा की तरफ से पेट्रोल डीजल सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की बढती कीमतों के खिलाफ विक्षोभ दिखाया गया और करीब आधे घंटे तक पथावरोध कीया गया . इसके साथ ही माकपा नेतायो ने रानीगंज की सभी जर्जर सड़को की मरम्मत पीने के पानी की समस्या को दुर करने सभी गरीब तबके के लोगों के लिए घर और शौचालय के कार्य को पुरा करने ट्रेड लाइसेंस सहित तमाम लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने निकाय चुनाव जल्द से जल्द करवाने सहित तमाम मांगों के समर्थन मे अपनी आवाज बुलंद की. इस मौके पर पूर्व सांसद बंसोगोपाल चौधरी, रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर,सुप्रियो राय,दिव्येदु मुखर्जी सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रदर्शन के दौरान वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम मे रानीगंज निकाय का विलय होने से रानीगंज के लोगों को मुलभुत नागरिक सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रानीगंज बोरो का वजुद सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है इस दफ्तर से लोगों को कोई सुविधा नही मिलती. वहीं उन्होंने शिशु बागान सहित कुछ वार्डो मे पिछले नगर निगम चुनाव मे धांधली का आरोप लगाया जिससे टी एम सी को इन सब वार्डो मे जीत हासिल हुयीी.
