गोमिया,ख़ास बात इंडिया:तेनुघाट डैम के नीचे नदी में नहाने के दौरान एक गैराज में काम करने वाला युवक चंदन शर्मा 9 जनवरी को डूब गया था. तीसरे दिन 11 जनवरी को उसका शव झिरकी के सामने पंप हाउस के निकट मिला. बता दें कि तेनुघाट न्यू बस स्टैंड स्थित कारवास गैरेज में 28 वर्षीय युवक चंदन कुमार शर्मा काम करता था। उस दिन वह डैम के नीचे नहाने गया था और नहाने के दौरान वह बह गया था।युवक बिहार के नवादा जिला के महगाय का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार वह 9 जनवरी की शाम को काम करने के बाद वह डैम के नीचे नदी में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह फिसल गया और पानी के तेज बहाव में वह बह गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय तेनुघाट डैम का एक फाटक खुला हुआ था. वहां पिकनिक मनाने वाले कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जब उस युवक को बहते हुए देखा तो वे लोग शोर मचाने लगे कि एक लड़का पानी में बह रहा है. तुरंत तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को भी फोन कर सूचना दी गई। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए डैम का फाटक को बंद कराया उसके बाद खोजबीन शुरू की गई, परंतु पानी कम होते होते काफी देर हो गई और उक्त युवक पानी में समा गया. चंदन कुमार के बारे में बताया जाता है कि तेनुघाट निवासी उदय शर्मा के गैरेज में काम करता था. वह उसके साडू का बेटा था 11 जनवरी की सुबह उसका शव झिरकी ग्राम के निकट दामोदर नदी पर बने पंप हाउस के समीप मिला। मृतक के परिजन लगातार नदी में युवक की तलाश में जुटे हुए थे. आज सुबह 11जनवरी आखिरकार उसका शव मिला। थाना प्रभारी शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. नवादा से मृतक के माता पिता और पत्नी भी यहां पहुंच चुके हैं. उनका रो रो कर बुरा हाल है उसका एक पांच वर्ष का बेटा है।
