आसनसोल,खास बात इंडिया:श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा आगामी 3,4,5 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर 3 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी एवं संचालन समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को दोपहर 3:00 से उशाग्राम जानकी मंदिर से लेकर जीटी रोड, रामधनी मोड़, एनएस रोड, होते हुए राहा लेन श्याम मंदिर में 501 छोटे निशान एवं 21 बड़े निशान बाबा को अर्पित किए जाएंगे। साथ ही साथ कानपुर एवं उड़ीसा के विशेष बैंड और झांकी को भी मुख्य आकर्षण के रुप में बुलाया गया है। वही 4 नवंबर को संध्या 6:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक श्री श्याम गुणगान रात्रि का आयोजन किया गया है जिसमें जयपुर से पधारे दिनेश जी संगम एवम् स्थानीय भजन कलाकार अपने सुमधुर भजनों के साथ आसान्सोल नरेश के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। वही 5 नवंबर 2022 शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया है, कोलकाता से श्री मधुसूदन जी शर्मा के मुख वृंद से श्याम ज्योति पाठ का श्रवण सभी श्याम प्रेमी कर पाएंगे। निशान के कूपन श्री श्याम मंदिर आसनसोल के कार्यालय में श्याम प्रेमियों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही साथ श्री श्याम मंदिर आसनसोल में पहली बार सिंदूरी हनुमान जी कानपुर वाले के द्वारा विशेष नृत्य नाटिका का आकर्षण का केंद्र रहेगा।इस अवसर पर सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित रहेंगे।
Related Articles
बराकर:श्री श्याम परिवार ने किया निशान यात्रियों का जोरदार स्वागत
Spread the loveबराकर : तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुण्डा के द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभायात्रा जीटी रोड होते हुऐ श्री श्याम मंदिर एव दादी मंदिर नियामतपुर धाम को गई। इस दौरान जीटी रोड किनारे स्थित सेलिब्रेशन हॉल के प्रांगण में श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा निशान यात्रियों के […]
Cyclone Gulab:43 सालों के बाद आसनसोल में दिखा ऐसा तबाही का मंजर,समाजसेवी कृष्णा प्रसाद का महादान कार्यक्रम अब 09 को होगा
Spread the love #ख़ास बात इंडिया टीम आसनसोल:भारी बारिश के कारण आसनसोल और आसपास के इलाकों में काफी तबाही हुई.कच्चे मकान टूट गए,रानीगंज – जामुडिया में सड़क बह गया,घरों और दुकानों में पानी भर गए,लोग बेहद परेशान रहे.रेलपार के कल्ला, रामकिशुन डंगाल,मक्कू मोहल्ला,कल्याणपुर हाउसिंग,दिलदार नगर,हिंदुस्तान पार्क,इस्माइल आदि इलाके जलमग्न हो गए.लोग घर छोड़कर भागने को […]
अरविंद भगत मर्डर केस:तहकीकात में जुटी पुलिस, जारी किया एक शूटर का स्केच
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल के होटल मालिक अरविंद भगत की हत्या को लेकर आसनसोल की पुलिस हर एंगल से तहकीकात में जुटी हुई है।घटना के समय होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद एक शूटर स्केच जारी किया गया है।ज्ञात हो कि होटल में घुसकर गोली चलाने वाले एक शूटर ने हेलमेट पहन रखा था,जबकि […]