प्रादेशिक

प्रतिबंध के बावजूद निरसा में शराब की बिक्री शबाब पर,लॉटरी की बिक्री जोरों पर

Spread the love
धनबाद/निरसा,ख़ास बात इंडिया,प्रमोद झा की रिपोर्ट:  आज गुरुवार से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई,  शांति पूर्ण पूजा सम्पन्न हो इसके लिये प्रशासन कटिबद्ध है, सभी थानों व ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शराब को प्रतिबंधित कर दिया गया है बावजूद  निरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रायः सभी थाना व ओपी क्षेत्र में  अवैध शराब और प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री जोरों पर  है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रही  है। निरसा पुलिस अनुमंडल झारखंड बंगाल सीमा से सटे होने कारण प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार और अवैध शराब की बिक्री निरसा अनुमंडल में खुलेआम जारी है। निरसा पुलिस अनुमंडल पश्चिम बंगाल सीमा से सटे होने के कारण प्रतिबंधित लॉटरी व बंगाल की शराब को झारखंड में खपाया जा रहा है।निरसा ,चिरकुंडा ,कालूबथान,मैथन,कुमारधुबी ,गल्फरबारी , पंचेत ओपी क्षेत्रो में बिक्री की जा रही है। लॉटरी के कारोबार में निरसा के दो मुख्य एजेंट है। जहां तक पुलिस अबतक नही पहुंच पाई है ,पुलिस की सुस्ती से अवैध लॉटरी एवं अवैध शराब की बिक्री  खुलेआम हो रही  है ।वहीं निरसा अनुमंडल  क्षेत्र के होटलों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है.विस्वस्त सूत्र के अनुसार पंचेत ओपी क्षेत्र के पंचेत डैम पार्क के समीप होटलों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों में नाराज़गी ब्याप्त  है।  इतना ही नही पंचेत डैम का पार्क  पर्यटन स्थल दूषित हो रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस इसपर कोई कार्यवाही नही कर रही है। बताया जा रहा है कि पंचेत डैम पार्क के पास होटलों में अवैध शराब की बिक्री पुलिस की साठगांठ से की जा रही रही है। स्थनीय पुलिस द्वारा पंचेत डैम के समीप अवैध शराब बिक्री पर रोक नही लगाती है तो आने वाले समय मे पंचेत पार्क पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *