भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:बिहार में लगातार 15 वर्षों से रहे जदयू की सरकार की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर समदर्शी नेतृत्व और न्याय के साथ विकास 15 साल बेमिसाल होने की उपलब्धि में भागलपुर के चिन्मय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , संवाददाता से बात करते हुए पूर्व मंत्री बिहार सरकार विधायक दामोदर रावत ने बताया कि 15 साल बेमिसाल जदयु की सरकार रही । आज के दिन बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता को संभाले थे ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार मे नल जल योजना को लागू किया । जब नीतीश को बिहार की सत्ता हाथ में आए थे उस वक्त बिहार पिछड़े वर्ग में थे लोग सोच रहे थे कि कभी बिहार आगे बढ़ पाएगा या नहीं , लेकिन सुशासन की सरकार आने के बाद बिहार में आज विकास हुआ है यह हम नहीं बालिक जनता कह रही ! उन्होंने बताया कि 15 साल बेमिसाल होने के उपलब्धि में बिहार के तमाम जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस अवसर पर बिहार सरकार मंत्री विधायक माननीय दामोदर रावत भागलपुर जिला जदयू अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव एवं जदयु के कई नेता व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे !
