प्रादेशिक

आसनसोल चैंबर के चुनाव के लिए ‘गौरी फोर ग्लोरी ‘ पैनल की घोषणा जल्दी ही होगी

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 2 जून को होना है,इसके लिए गहमागहमी शुरू हो गई है।मौजूदा सचिव शंभू नाथ झा ने अपने पैनल का ऐलान कर दिया है।अब विपक्ष भी गौरी शंकर अग्रवाल की अगुवाई में अपने पैनल की घोषणा जल्दी ही करेगा।आज सचिंद्र नाथ रॉय और गौरीशंकर अग्रवाल की देखरेख में एक बैठक हुई और ये तय हुआ कि जल्दी ही एक साफ सुथरे पैनल की घोषणा की जाएगी। Gouri for glory बैनर तले आसनसोल chamber के चूनाव में गौरी शांकर अग्रवाल को अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से विपक्ष के तरफ़ से प्रतिद्वंदी बनाया गया ।सभा की अध्यक्षता चेम्बर के advisor पवन गुटगुटया ने की ।विपक्ष का पैनल का संचालन करने और बाक़ी के 30 पद के टिकट देने के लिए 5 सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया । आज सिर्फ़ अध्यक्ष पद के लिए गौरी शांकर अग्रवाल का नाम घोषित किया गया ।सभा में Focbecci के सचिव सचिन राय , SBFCi के महासचिव जगदीश बागड़ी , आसनसोल क्लब के अद्यक्ष सोमनाथ biswal , चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य मनोहर पटेल आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर के पूर्व अद्यक्ष राजेश Miharia सहित 50 से अधिक चेम्बर के सदस्य उपस्तिथ थे । सब ने एक सुर में गौरी अग्रवाल के अध्यक्ष पद के समर्थन में आसनसोल चेम्बर की शान ( Glory) को फिर से वापस लाने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया झा पैनल का नामांकन पत्र जमा होने के बाद पवन gugutia , विनोद गुप्ता , सचिन राय आदि मिल कर बाक़ी ३० पद के प्रतिद्वंदी की घोषणा करेंगे ।बिनोद गुप्ता ने कहा कि executive committee में युवा वर्ग का विशेश ध्यान दिया जाएगा ।साधारण सदस्यों से सलाह कर के election मैनिफ़ेस्टो तैयार जायेगा।