समाचार

रानीगंज में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love
रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:बुधवार रानीगंज थाना में रानीगंज थाना प्रभारी अजय मंडल के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर एक पीस मीटिंग की गई । पीस मीटिंग में दुर्गा पूजा को  कोरोना के  गाइडलाइंस देखते हुए मनाने की बात कही गयी. इस बैठक में दमकल विभाग के प्रभारी कमर सबाब   जीआरपी प्रभारी गोपाल दत्ता ट्रैफिक ओसि मनोज कुमार ठाकुर  आबकारी विभाग के ओसी अनुपम पांजा, गीर्जापाड़ा के ईमाम असदुल कादरी  अधिकारीओं के अलावा रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया  सहित रानीगंज थाने के तमाम अधिकारी सिख समुदाय के प्रतिनिधि  और रानीगंज की विभिन्न पुजा कमिटीओं के प्रतिनिधि शामिल थे । रानीगंज थाने के आईसि अजय कुमार मंडल ने कहा कि सबको इस बार भी दुर्गापुजा के आयोजन में कोरोना संबंधित सभी नियमो का पालन करने की हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने एक फोन नंबर जारी किया  जिसपर फोन  करने से प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की मदद पंहुच जाएगी । वहीं अरुण भरतिया ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रानीगंज चेंबर की तरफ से पुजा के आयोजन में  हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा । इस साल रानीगंज में चार बड़े पुजा 26 मझौले आकार के पुजा और 42 छोटे आकार के पुजाओं का आयोजन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *