सांकतोड़िया:मंगलवार को ईसीएल मुख्यालय में, आहूति स्वाईं, निदेशक(कार्मिक) ईसीएल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त प्रेस वार्ता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े विभिन्न मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।उक्त बैठक में निदेशक कार्मिक, ईसीएल ने अपने प्रेस वक्तव्य में कंपनी की वित्त वर्ष-2022-23 की प्रथम छमाही तक की उपलब्धियां और कंपनी के द्वारा की गई नई पहल की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों से साझा की एवं इस बावत कंपनी के द्वारा एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई ।इसके उपरांत मीडिया कर्मियों/ पत्रकारों द्वारा कंपनी से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों और मुद्दों जैसे कि उत्पादन एवं उत्पादकता, कंपनी की भविष्य की योजनाएँ, नियोजन, प्रमोशन, वेलफेयर सीएसआर योजनाएँ आदि पर प्रश्न पूछे गए, निदेशक (कार्मिक) द्वारा इन सभी मुद्दों पर प्रेस को जानकारी दी गई साथ है कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रेस को अवगत कराया गया।उक्त बैठक में निदेशक(कार्मिक), ईसीएल, श्रीमती आहूति स्वाईं के अतिरिक्त पुण्यदीप भट्टाचार्य निदेशक(कार्मिक) के तकनीकी सचिव सह विभागाध्यक्ष ( जन संपर्क), मंज़ूर आलम विभागाध्यक्ष(कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), बी के झा, विभागाध्यक्ष ( वेलफेयर एंड सीएसआर), डॉ. ओम प्रकाश लोहरा, वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक)/जन संपर्क तथा मनीष भण्डारी, प्रबन्धक (कार्मिक)/जन संपर्क भी उपस्थित हुए।
Related Articles
ईसीएल में आयोजित हुआ विभागीय सुरक्षा कर्मियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
Spread the loveसांकतोडिया:ईसीएल के दिशेरगढ़ क्लब में, विभागीय सुरक्षा कर्मियों हेतु उनकी प्रशिक्षण की आवश्यकताओं के आकलन के आधार पर, चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 15.03.2023 को ईसीएल के दिशेरगढ़ क्लब में हुई। ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं ने विभागाध्यक्ष(सुरक्षा) श्री शैलेंद्र सिंह एवं विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं […]
पत्रकार अविनाश झा के निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया कैंडिल मार्च।
Spread the loveमधेपुरा, बिहार,ख़ास बात इंडिया:प्रखंड मुख्यालय में पत्रकार अविनाश झा के निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कुमारखंड प्रखंड अध्यक्ष मो. मुजाहिद आलम के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर रोष जाहिर किया। आक्रोश पूर्ण कैंडल मार्च में शामिल पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सरकार […]
प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने किया महिलाओं को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी को ओर से विश्व महिला दिवस के मौके पर विमेंस एक्सीलेंस अचीवमेंट अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया।आसनसोल जिला ग्रंथागार में आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभावान एवं विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं आसनसोल विमेंस थाने की प्रभारी अर्पिता मजूमदार,विशिष्ट समाज […]