कुल्टी/सलानपुर :बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सालनपुर बीडीओ कार्यालय पर धरना देते हुए कई शिकायतें की. इस दिन, भाजपा ने राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और पक्षपात और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए तृणमूल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रूपनारायणपुर बाउरी पारा से बीडीओ कार्यालय तक मार्च निकाला. उन्होंने बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थीं। उन्होंने कहा, . 100 दिन के काम के लिए जॉब कार्ड जरूरी है। लेकिन तृणमूल संचालित ग्राम पंचायतें और तृणमूल नेता जॉब कार्ड देने में भाई-भतीजावाद कर रहे हैं। तृणमूल द्वारा संचालित सभी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चल रहा है। आवास योजना परियोजना में भ्रष्टाचार हो रहा है।आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा की जमीनी स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं को चुनिंदा आवास योजना के मकान मिल रहे हैं, लेकिन गरीबों को वह सब से वंचित किया जा रहा है, साथ ही वृद्धावस्था भत्ता, विधवा भत्ता सभी मामलों में आवेदन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नया नहीं मिल रहा है।इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने बीडीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्ति सौंपी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वह भविष्य में बड़ा आंदोलन करेंगे। दिनभर के कार्यक्रम में विधायकों के अलावा भाजपा के जिला प्रतिनिधि विधायक लक्ष्मण घरुई अरिजीत राय व अन्य भी मौजूद रहे. इस विषय में। वीडियो ने क्या कहा आपको सुनाते हैं और सलानपुर ब्लॉक के टीएमसी के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने क्या कहा वो भी आपको सुनाते हैं।
#सलानपुर से वसीम खान की रिपोर्ट