बड़ी खबर

बर्धमान रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज हटाने का कार्य शुरू,ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

Spread the love

आसनसोल:बर्धमान स्टेशन के पास मौजूदा ऊपरी पैदल पुल (रोड ओवर ब्रिज) नंबर 213 को हटाने के लिए 10.02.2023 (शुक्रवार) से 21.02.2023 (मंगलवार) तक ट्रेनों के नियमन के साथ ट्राफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के परिचालन हेतु निम्नलिखित व्यवस्था की गई है:-

मेल/एक्सप्रेस रद्दकरन :

अप दिशा में: हावड़ा से: 13029 अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (खुलने की तिथि 13 से 20 फरवरी 2023 तक)। 22321 अप हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस (खुलने की तिथि 14 से 20 फरवरी 2023 तक)।

सियालदह से: 03111 अप सियालदह-गोड्डा पैसेंजर (13 से 15  फरवरी 2023 तक)।

डाउन दिशा: हावड़ा की ओर: 13030 डाउन मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (खुलने की तिथि 14 से 21 फरवरी 2023 तक)। 22322 डाउन सिउडी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस (खुलने की तिथि 14 से 20 फरवरी 2023 तक)।

सियालदह के लिए: 03112 डाउन गोड्डा-सियालदह पैसेंजर (खुलने की तिथि 14 से 16 फरवरी 2023 तक)।

मेमू का रद्दकरण : बर्द्धमान-आसनसोल-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर 14.02.2023 से 16.02.2023 तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए,आसनसोल – गलसी – आसनसोल के बीच 03530/03531, 03534/03535, 03514/03515, 03520/03537 और 03522 मेमू स्पेशल 14.02.2023, 15.02.2023 और 16.02.2023 को/से 03534 और 03514 और 03533 और 03515 बर्द्धमान-आसनसोल-बर्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल के समय पर चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *