अंतरराष्ट्रीय

शर्मनाक:पाकिस्तान में महिलाओं के कपड़े उतरवाकर पिटाई की,वीडियो वायरल

Spread the love

लाहौर: पाकिस्तान की स्थिति बदतर होती जा रही है। कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है।  एक घटना पंजाब  प्रान्त के फैसलाबाद में घटी  है, बताया जाता है कि  भरे बाजार में महिलाओं के कपड़े उतार कर उनकी पिटाई की गई। फैसलाबाद के बावा चक मार्केट में  पुलिस ने चार महिलाओं के साथ मारपीट करने, कपड़े उतारने और वीडियो बनाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान अखबार द डॉन की रिपोर्ट है, कि फैसलाबाद शहर के पुलिस अधिकारी (CPO) डॉ मोहम्मद आबिद खान ने   बताया कि आगे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।मामला तब सामने आया था, जब सोशल मीडिया पर चारों महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद, एक पीड़ित की ओर से मिल्लत टाउन पुलिस स्टेशन में चार नामजद संदिग्धों– उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के मालिक सद्दाम और उनके कर्मचारी, फैसल, ज़हीर अनवर और सैनिटरी उत्पादों की दुकान के मालिक फकीर हुसैन व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। संदिग्धों पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 354-ए (महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल और उसे छीनना), 509 (यौन उत्पीड़न करना), 147 (दंगा करने की सजा) और 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होना) के तहत आरोप लगाया गया है। (साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *