बड़ी खबर

आंदोलनरत विद्यार्थियों के ऊपर लाठी चार्ज

Spread the love

रांची,ख़ास बात इंडिया: परीक्षा में गड़बड़ी होने के कारण 23 नवंबर को राँची में JPSE के विद्धार्थीयो द्वारा आंदोलन किया गया आंदोलन के दौरान प्रशासन के द्वारा शिबू सोरेन आवास के निकट जम कर विद्यार्थियों पर लाठियां बरसाई गई।फिर भी अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से विद्यार्थी डटे रहे। हेमंत सोरेन मुर्दा बाद अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद JPSE मुर्दाबाद के नारों के गूंज पूरे रांची में सुना जा रहा था। वही आंदोलन शिबू सोरेन आवास के निकट से पदयात्रा कर झारखण्ड लोक सेवा आयोग के कार्यालय तक आया गया । कार्यालय के अंदर 15 आंदोलनकारी व जनप्रतिनिधियों को जाने का आदेश जारी हुआ जिसमे से मुख्य रूप से गोमिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लम्बोदर महतो शामिल रहे। युवाओं के इस आंदोलन में डॉ. महतो शामिल हो कर कहा कि इस सरकार के द्वार विद्यार्थियों व युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। वही अपने बातो को आगे बोलते हुए कहे कि आज जो विद्यार्थियों पर जो लाठिया बरसाई गई है वह दुःखद है इस तरह से लाठिया नही बरसाना चाहिए इस सरकार के आदेश से प्रशासन की जिसका हम निंदा करते है।