रांची,ख़ास बात इंडिया: परीक्षा में गड़बड़ी होने के कारण 23 नवंबर को राँची में JPSE के विद्धार्थीयो द्वारा आंदोलन किया गया आंदोलन के दौरान प्रशासन के द्वारा शिबू सोरेन आवास के निकट जम कर विद्यार्थियों पर लाठियां बरसाई गई।फिर भी अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से विद्यार्थी डटे रहे। हेमंत सोरेन मुर्दा बाद अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद JPSE मुर्दाबाद के नारों के गूंज पूरे रांची में सुना जा रहा था। वही आंदोलन शिबू सोरेन आवास के निकट से पदयात्रा कर झारखण्ड लोक सेवा आयोग के कार्यालय तक आया गया । कार्यालय के अंदर 15 आंदोलनकारी व जनप्रतिनिधियों को जाने का आदेश जारी हुआ जिसमे से मुख्य रूप से गोमिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लम्बोदर महतो शामिल रहे। युवाओं के इस आंदोलन में डॉ. महतो शामिल हो कर कहा कि इस सरकार के द्वार विद्यार्थियों व युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। वही अपने बातो को आगे बोलते हुए कहे कि आज जो विद्यार्थियों पर जो लाठिया बरसाई गई है वह दुःखद है इस तरह से लाठिया नही बरसाना चाहिए इस सरकार के आदेश से प्रशासन की जिसका हम निंदा करते है।
Related Articles
यात्रियों की संरक्षा के लिए आसनसोल मंडल में पुल अनुरक्षण (रखरखाव) कार्य
Spread the loveआसनसोल : आसनसोल मंडल ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में मथुरापुर-नवापात्रा स्टेशन के बीच पुल संख्या 623 (डाउन लाइन में) की रीगर्डरिंग का चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। पुल संख्या-623 का पुनर्निर्माण किया गया जो 118 साल से भी अधिक पुराना था और नवीनीकरण की आवश्यकता थी। बेड ब्लॉक […]
बांकुड़ा तृणमूल लीगल सेल के जिला सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान तृणमूल लीगल सेल से भी शामिल हुए कई वकील
Spread the loveआसनसोल:बांकुड़ा जिला तृणमूल लीगल सेल की ओर से रविवार को बांकुड़ा शहर के तृणमूल भवन में छठवें जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस छठवें जिला सम्मेलन में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल लीगल सेल से भी जुड़े कई वकील इस सम्मेलन में शामिल […]
सरकारी रास्तों सहित नालों पर कब्जा कर रहे स्थानीय लोग
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल के पंचगछिया ग्राम पंचायत अंतर्गत नया बस्ती इलाके में सरकारी रास्तों एवं नालों पर स्थानीय निवासी विनय पांडे द्वारा अवैध कब्जे पर पंचायत प्रसाशन ने चुप्पी साधी नजर आ रही हैं. गौरतलब हो कि नई बस्ती इलाके के बड़ा खटाल जाने की रास्ता के किनारे पंचायत द्वारा बीते 30 […]