समाचार

आसनसोल:वकीलों ने भी मनाया शिक्षक दिवस, कहा गुरु बिना जीवन अधूरा

Spread the love

आसनसोल, ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:शिक्षक दिवस के मौके पर आसनसोल जिला कोर्ट के कुछ वकीलों ने भी अपने गुरुजनों के साथ शिक्षक दिवस का भरपूर आनंद उठाया. वहीं सभी ने अपने-अपने गुरुओं को सम्मान व उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया। बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार की रात आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग के आवासीय कार्यालय में उनके जूनियर सहयोगियों ने एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी। इसके बाद उनसे केक कटवाकर तथा उन्हें उपहार भेंट कर सबने शिष्यों के रूप में उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उपस्थित वकीलों ने कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बहुत बड़ा महत्व है, आज वे जो कुछ भी हैं, अपने गुरुजनों के कारण ही हैं.उन्होंने कहा कि गुरु बिना हर किसी का जीवन अधूरा रहता है, बिना गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किये कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता, साथ ही गुरुओं का कर्ज कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। मौके पर वकील मुनीर बेग की पत्नी मुमताज बेग बेगम, वकील प्रभाकर नारायण सिंह, नयन कुमार घोष, तारिक अंजुम, मोहम्मद परवेज, अभय गिरी, सिद्धांत सिंह, फिरदौस आलम, अरफात नासिर, जयदेव सान्याल, रवनबाज खान, नौशाद, आसिफ आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *