पानागढ़,ख़ास बात इंडिया:प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना में नंबर वन होने रहने के साथ अब बंगाल उद्योग और निवेश के मामले में नंबर वन होगा.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बंद बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट अगले साल फरवरी या मार्च में होगा. ममता ने इसके साथ ही उद्योग और निवेश की समस्या का समाधान करने के लिए एक हाईपावर कमेटी के गठन भी घोषणा कीं. मुख्यमंत्री ने इस दिन दुर्गापुर से सटे पानागढ़ इंडस्ट्रियल पार्क में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर ममता ने उद्योग और निवेश को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की.उन्होंने कहा कि आइटी सेक्टर में भी बहुत अच्छा काम हो रहा है.ममता ने कहा कि निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जो हाई पावर कमेटी बनाई गई है, उसमें उनके साथ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव हैं और इस कमेटी की बैठक अब प्रत्येक माह होगी. उन्होंने कहा कि उद्योग के माध्यम से लाखों युवकों को रोजगार दे पाएंगे तथा राज्य में निवेश का वातावरण बना पाएंगे. इसके लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है, ताकि समस्याओं का समाधान किया जाए.ममता बनर्जी ने दिलीप घोष को चाय पर किया आमंत्रित और सामने बैठे सुवेंदु अधिकारी की अनदेखी
उन्होंने कहा कि राज्य में डाटा सेंटर इंडस्ट्री लगाया जाएगा. बंगाल डाटा हैंडलिंग और स्टोरेज के मामले में पूर्वी भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देश की आवश्यकता की पूर्ति करेगा.ममता ने आगे कहा कि बीरभूम जिले की देवचा पचामी कोयला परियोजना लगभग तैयार है. उन्होंने इसके कारण विस्थापित हुए सभी लोगों को पुनर्वास देने का वादा किया और कहा कि इसके चालू होने पर 100 साल तक बंगाल में बिजली की कमी नहीं होगीी. यहां 15,000 करोड़ का निवेश होगा तथा लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.ममता ने इस दौरान कहा कि दुआरे सरकार शिविरों में अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने नाम लिखाया है.इसमें लक्ष्मी भंडार के लिए 1.5 करोड़ आवेदन मिले हैं.
