निरसा,ख़ास बात इंडिया::धनबाद जिला के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास निरसा नया डांगा काली मंदिर समीप खुदिया नदी में स्नान करने गए युवक का शव दो दिन बाद सोमवार को चूडिनाला में तैरता हुआ मिला। निरसा पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है.पिछले दो दिनों से नहाने के क्रम में नदी में डूबे युवक की तालाश की जा रही थी.बता दे कि बंगाल पाड़ा निवासी सोनू साव उर्फ गोलू साव जो मासिक रूप से बीमार था. वह शनिवार स्नान करने के दौरान खुदिया नदी के सातघटिया घाट पर पानी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके बाद से तलाश की जा रही थी.घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना की पुलिस, मुखिया सज्जाद अंसारी, एवं ग्रामीण सभी ने मिलकर युवक के शव को नदी से बाहर निकाला.

Тут можно преобрести купить взломостойкий сейф цена взломостойких сейфов