आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड अन्तर्गत बर्नपुर के, रहमतनगर मे टीपू सुल्तान मोड़ के नीकट टी एम सी महिला की ब्लाक अध्यक्ष शमा नाज की तरफ से शिक्षक दिवस का आयोजन कीया.इस दौरान माडर्न अकादमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । कार्यक्रम के दौरान सोना गुप्ता शमा नजीर अहमद युसुफि खुर्शीद गनि फारुक आजम सैयद इकबाल हुसैन आदि उपस्थित थे.
