समाचार

जामताड़ा में सीपीआईएम की सभा,शहीदों को किया गया याद

Spread the love

जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 सितंबर 2021 को सीपीआईएम पार्टी कार्यालय जामताड़ा में सीपीआईएम लोकल कमेटी जामताड़ा का सातवां सम्मेलन हेतु साथि अनूप कुमार सर्कैल की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें साथी लखनलाल मंडल एवं साथी सुरजीत सिन्हा के पर्यवेक्षण में सातवा सीपीआईएम लोकल कमेटी जामताड़ा का गठन हेतु सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को सचिव साथी चंडीदास पुरी के द्वारा अभिनंदन किया गया.कार्यक्रम के पूर्व दिवंगत शहीदों को याद किया गया एवं हाल के समय में पार्टी के विभिन्न नेताओं के निधन पर 1 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। बाद में सचिव चंडी दास पुरी के द्वारा पूरे 3 साल के दरमियान लोकल कमेटी जामताड़ा के द्वारा की गई कार्रवाई पर मौखिक प्रतिवेदन रखा गया एवं विभिन्न सदस्यों के द्वारा अलग-अलग सारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बधाई दिया गया साथी ।लखनलाल एवं साथिया सुरजीत सिन्हा ने बताया आगे आने वाले दिनों में देश की जनता के साथ ही जामताड़ा के क्षेत्र के मेहनतकश गरीब जनता की बढ़ती हुई समस्याओं को लेकर सीपीआई एम पूरे देश में गंभीरता के साथ विचार करते हुए आंदोलन को तेज करने का मन बना रही है जिसमें आज होने वाली नई लोकल कमेटी की सारी सदस्यों को जवाबदेही लेनी है ताकि आम जनता खासकर मेहनत कशों की रोजी-रोटी पर हो रहे हमले और जुल्म ,अत्याचार ,अन्याय, अफसरशाही आदि के विरुद्ध लड़ने का ठोस कार्यनीति बनाया जा सके। उपस्थित सदस्यों के बीच साथी चंडीदास पुरी ने कहा मौजूदा लौकल कमेटी के अन्तर्गत सभी सदस्यों के द्वारा पार्टी के मानदंडों के आधार पर लोग आगे आकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं जो काफी सराहनीय है। पिछले दिनों में राज्य कमेटी या केंद्रीय कमेटी द्वारा जो भी आंदोलन किया गया सभी साथी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया है जिसके लिए सारे अभिनंदन के पात्र हैं। काफी चर्चा के बाद आज के इस सम्मेलन के द्वारा 15 सदस्यीय सीपीएम लोकल कमिटी जामताड़ा का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से चंडीदास पूरी को लोकल कमेटी सचिव पुनः निर्वाचित किया गया एवं अन्य सदस्यों में से साथी निमाई राय ,अशोक भंडारी ,गौर सोरेन, श्रीजल मुर्मू ,अनूप सरखेल, विनोद सोरेन ,रेखा मंडल, दशरथ सिंह , जियालाल मिर्धा , लोकनाथ राणा, विजय राणा, राजवीर सोरेन आशा मल्लिक आदि को सदस्य के रूप में रखा गया और प्रत्येक को पने अपने जन संगठन की जवाबदेही भी दी गई ।आज के इस सम्मेलन में मुख्य रूप से साथी दीपक चटर्जी, राजवीर शोरण, बुद्धू मरांडी, दुबराज भंडारी ,तुलसी महतो, दीप्ति मंडल, सहित दर्जनों पार्टी सदस्य उपस्थित रहे । लखनलाल मंडल की अध्यक्षता में नई लोकल कमेटी की आपात बैठक हुई इस बैठक में दिनांक 21 एवं 22 सितंबर को कुंडहित में होने वाले सीपीआईएम जिला कमेटी जामताड़ा की सातवां जिला सम्मेलन की सफलता हेतु चर्चा की गई और विभिन्न साथियों के द्वारा सम्मेलन को सफल करने हेतु आर्थिक रूप से सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई। अंत में साथी लखन मंडल की धन्यवाद ज्ञापन के साथ आज की सम्मेलन की कार्यवाही को समाप्ति की घोषणा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *