समाचार

गोमिया:दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का शुभारंभ

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट आईटीआई भवन में दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का शुभारंभ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 20 नवंबर को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो , समाजसेवी ओमप्रकाश सहगल एवं अशोक यादव मौजूद थे।कार्यक्रम में युवतियों ने झारखंडी लोक नृत्य से गोमिया विधायक का स्वागत किया।केंद्र के चेयरमैन गीतिका त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए कहा की बच्चियों को यहां पर मुफ्त में रहना खाना एवं प्रशिक्षण दी जाती है प्रशिक्षण के बाद इस केंद्र से निकलने वाली युवतियां स्वयं आत्मनिर्भर हो जाती है एवं नौकरी के लिए प्लेसमेंट भी दिया जाता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोमिया विधायक महतो ने कहा की प्रारंभिक प्रशिक्षण चालू हो गया है और आज के मौजूदा समय में इस केंद्र में करीब 450 बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है लेकिन हमारी कोशिश है कि इस केंद्र में औद्योगिक प्रशिक्षण भी विगत 3 महीने के अंदर आरंभ कर दी जाएगी इससे बच्चों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। नदी घाटी परियोजना तेनुघाट स्कूल को फिर से चालू करने की बात कही। साथ ही तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने लिए विभागीय तैयारी होने की भी बात कही।मौके पर विनायक का फंडामेंटल रिसर्च एवं एजुकेशन सोसायटी के स्टेट हेड शौर्य वैभव, मैनेजमेंट डायरेक्टर तपिश चौधरी, संस्थापक योगेश चौधरी, चेयरमैन गीतिका चौधरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *