समाचार साहित्य

समीक्षा:पुस्तक”काव्यश्री” ज्योतिषाचार्य पं.डॉ रतन भारद्वाज की एक अनुपम कृति

Spread the love

प्रस्तुत पुस्तक”काव्यश्री” ज्योतिषाचार्य पं.डाँ रतन भारद्वाज की एक अनुपम कृति हैं।इस पुस्तक में बीस सह लेखकों ने सहयोग दिया। इस कारण पुस्तक की महत्ता और भी बढ़ गई है। पुस्तक के संकलनकर्ता ने प्राप्त सामग्री का गहन अध्ययन एवं मनन करने के उपरांत ही ऐसी रचनाओं को एकजाई किया है। ज्योतिषाचार्य पं.डाँ रतन भारद्वाज द्वारा संकलित यह पुस्तक पाठकों को आत्मसार करने में कामयाब होगी तथा देश में एक अलग ही पहचान बना पाएगी। संकलनकर्ता के द्वारा लिखे लेख विभिन्न राज्यों की पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं जिसे हजारों की संख्या में पाठकों ने सराहा है। प्रस्तुत पुस्तक की भाषा सरल एवं सुबोध है जो आमजन पाठकों को सहज ही समझ आएगी।