समाचार

भागलपुर:जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि विधि से संबंधित जानकारी प्राप्त की

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: सन्हौला प्रखंड के पंचायत और मौजा धुआवे अन्तर्गत अघहनी धान फसल कटनी प्रयोग, रामरेख यादव किसान के खेसरा संख्या-03 में रेनडम तथा सम संभाविक संख्या के माध्यम से 10’×05′ मीटर में सांख्यिकी विधि से किया गया। कटनी प्रयोग के उपरान्त हरे दाने का तोल किया गया जो 27 किलो 900 ग्राम आया। निर्धारित सुखवन प्रतिशत को घटाने के बाद सुखे दाने का वनज 24 किलो 600 ग्राम होता है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपज दर निकालने के बाद अंतिम रूप से 49 क्वींटल प्रति हेक्टीयर आ रहा है, जो कि उसी पंचायत के पिछली वार के औसत उपज दर 30 क्वींटल से अधिक है। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने समक्ष कटनी प्रयोग की शुरुआत करायी गई। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा कि उपज दर निकालने के बाद हमलोग गत वर्ष के उपज दर से इसकी तुलना कर विस्तृत समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से कृषि विधि के संबंध जानकारी प्राप्त की तथा आगामी मौसम में एन.पी. के जैसे खाद के समुचित प्रयोग करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कटनी प्रयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की इससे सरकार खाद्यान उत्पादन एवं वितरण की योजना बनाती है तथा निर्धारित दर से कम उत्पादन होने पर किसानों को क्षतिपूर्ति देने में भी कटनी प्रयोग तथा उसके माध्यम से निकाले गये उपज दर का महत्वपूर्ण स्थान है। जिला कृषि पदाधिकारी ने उपज दर पर संतोष व्यक्त करते हुए वर्तमान पैदावार को सामान्य से अच्छी उपज बताया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया की इस महीने के आखिर तक सभी प्रखंडो से उपज दर प्राप्त हो जाने की संभावना है और प्रत्येक पंचायत में जहां धान आच्छादित है, 05 कटनी प्रयोगों के माध्यम से उपज दर का पंचायत और प्रखंड स्तर पर निर्धारण किया जायेगा।कटनी प्रयोग के समय वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अवर सांख्यिकी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *