आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:बाराबनी थाना क्षेत्र के बाराबनी प्रखंड के दस्कयारी गांव के गोला पारा क्षेत्र में सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता मानेश पाल के घर में बम धमाका हुआ. सूत्रों ने बताया कि उसने घर में बम रखा था और आज अचानक उसमें विस्फोट हो गया. कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि कोई भी टाइल वाले शेड में नहीं रह रहा था. स्थानीय तृणमूल नेता बिस्वजीत सिंह ने दावा किया कि उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में कई अत्याचार किए थे, घर में बम रखे थे और तृणमूल कार्यकर्ताओं को धमकाया था, लेकिन प्रशासन ने बार-बार अधिसूचना के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। खबर मिलते ही बाराबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष पाल और उसके दादा गणेश पाल को गिरफ्तार कर लिया. बाराबनी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
