बड़ी खबर

बर्नपुर:सेल आईएसपी में जोरदार आवाज ने पूरे इलाके को दहलाया,भयभीत हुए लोग

Spread the love

बर्नपुर,खास बात इंडिया:बर्नपुर के आईएसपी में ब्लास्ट फर्नेस में गड़बड़ी होने के कारण ब्लाडर खुल गया और जोरदार आवाज हुई,साथ ही फर्नेस से आग की लपटें निकलने लगीं।।जोरदार आवाज के कारण यहां काम करने वाले श्रमिकों सहित आसपास के लोग भयभीत हो गए। ज्ञात हो कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ।इसमें अभी तक किसी के हताहत अथवा अत्यधिक घायल होने की खबर नहीं है। घबराहट में लोग कुछ श्रमिक गिर गए,तत्पश्चात उन्हें बर्नपुर तथा ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।समस्या तेज आवाज के कारण हुई।अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य घटना है।