समाचार

आसनसोल:प्रख्यात मूर्तिकार सुशांत रॉय को तृणमूल कांग्रेस उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 कमिटी ने किया सम्मानित

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 की ओर से ब्लॉक प्रेसिडेंट एवं मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में विश्व विख्यात शिल्पी सुशांत राय को पुष्पगुच्छ, साल एवं मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने विश्व के नामी-गिरामी व्यक्तियों के मोम की मूर्तियां बनाई है। उन्होंने इसके लिए मोहिशीला में एक म्यूजियम भी खोल रखा है जहां पर आसनसोल के लोग बड़े चाव से इन मूर्तियों को देखने के लिए जाते हैं। 5 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी थी। शिल्पी सुशांत राय ने ममता बनर्जी की एक भव्य मूर्ति बनाई एवं आज ही के दिन इनका अनावरण किया। गुरुदास चटर्जी ने कहा की ममता बनर्जी की सरकार सभी शिल्पिओं का आदर करती है उन्हें सम्मान देती है। सुशांतो राय आसनसोल के धरोहर है इसलिए ममता बनर्जी की मूर्ति के अनावरण के समय उन्हें सम्मानित कर गर्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर ब्लॉक के वाइस प्रेसिडेंट भानु बोस मिठाई बाबू पिंटू शर्मा मनोज रजक एवं और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

4 Replies to “आसनसोल:प्रख्यात मूर्तिकार सुशांत रॉय को तृणमूल कांग्रेस उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 कमिटी ने किया सम्मानित

  1. Jamal Musiala https://jamal-musiala.prostoprosport-fr.com footballeur allemand, milieu offensif du club allemand du Bayern et du equipe nationale d’Allemagne. Il a joue pour les equipes anglaises des moins de 15 ans, des moins de 16 ans et des moins de 17 ans. En octobre 2018, il a dispute deux matchs avec l’equipe nationale d’Allemagne U16. En novembre 2020, il a fait ses debuts avec l’equipe d’Angleterre U21.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *