नई दिल्ली:मेटा के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आज अचानक ठप पड़ गया थे। फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम भी रिफ्रेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते यूजर्स को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को हो रही थी, लेकिन अब स्थिति एक बार फिर से नॉर्मल होती दिख रही है। धीरे-धीरे लोग फेसबुक लॉग इन करने में सफल हो पा रहे हैं।बता दें कि फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया था। यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही थी। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे, जिससे वे किसी भी तरह से अपने डाटा को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर अपना फेसबुक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक 8:52 मिनट पर अचानक ठप पड़ गया था। केवल फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा का ही इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया है।यूजर्स लगातार एक्स पर मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। खास बात यह रही कि एक्स पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे थे तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त भी मीम्स शेयर कर रहे थे।फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने को लेकर के मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा था कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। वहीं प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद उन्होंने लिखा कि आज पहले एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं का इस्तेमाल करने में मुश्किल हो रही थी। हमने प्रभावित सभी लोगों के लिए समस्या का समाधान किया और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
Related Articles
ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप:विद्यार्थियों को कराया नैतिक जिम्मेदारी का एहसास
Spread the loveदुर्गापुर:मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ साथ युवाओं और विद्यार्थियों को नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराने की मुहिम छेड़ रखी है इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने।इसी क्रम में दुर्गापुर के मैक इंस्टीट्यूट में संस्था की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।युवाओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से […]
चीन में भीषण बाढ़ से मचा हाहाकार,पानी में डूबे वाहन,12 की मौत
Spread the love बीजिंग: चीन की एक प्रांतीय राजधानी में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. भीषण बाढ़ के कारण लोग सबवे स्टेशनों तथा स्कूलों में फंस गए, कई वाहन बह गए और कई लोगों को रातभर कार्यालयों में ही रुकना पड़ा.सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने ‘हेनान […]
अफगानिस्तान:काबुल में हुआ भीषण विस्फोट,मारे गए कई लोग
Spread the loveकाबुल: एक मस्जिद के पास हुए भीषण विस्फोट में कई नागरिकों के मारे जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएफपी ने तालिबान के हवाले से बताया कि काबुल में आज एक भीषण विस्फोट हुआ.इसमें कई लोग मारे गए हैं.तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा कि रविवार […]