बड़ी खबर

तबादले के खिलाफ नरसमुदा कोलियरी के श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:नरसमुदा कोलियरी के सामने आज श्रमिक संगठनो के संयुक्त संगठन जैक की तरफ से विक्षोभ प्रर्दशन किया गया . श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधिओ ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के साथ बातचीत होने के बावजूद प्रबंधन ने 140 श्रमिको का तबादला कर दीया . श्रमिक संगठनो के नेताओ का कहना है कि कोलियरी के अंदर पानी भर गया है । इसका फायदा उठाकर प्रबंधन कोलीयरी को बंद करने की साजिश रच रहे हैं . वहीं कोलियरी के एक अधिकारी ने कहा कि कोलियरी मे अवैध कोयला उत्खनन के कारण नरसमुदा कोलियरी मे पानी भर गया है । डी जी एम एस के दिशा निर्देशो के अनुसार यह कोलियरी 31 अक्तूबर तक बंद रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *