बराकर 21 अगस्त,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:मुहर्रम के अवसर पर बराकर मे सदर अखाड़ा कमिटि ने नियम के अनुसार इलाके के इमामबाड़ा के पास 10 वे तारीख को सभी उस्तादों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया .इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने उस्तादों के समक्ष लाठी से सलामी दिया .इस दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा कमिटि के सदस्यों ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए इस वर्ष भी मुहर्रम का अखाड़ा नही निकाला गया .मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इमामबाड़ा के पास साधारण तरीके से अपने नियमो का पालन किया ।इस अवसर पर मोती राज ,सत्तार अंसारी ,टोनी आलम ,अख्तर अंसारी ,सोनू अंसारी ,तब्बु अंसारी ,बिलाल अंसारी ,फकरो अंसारी ,बबलु अंसारी आदि उपस्थित थे ।